मेघ गर्जन, वज्रपात, भारी बारिश की संभावना
नरहीं, बलिया. मौसम विभाग ने शुक्रवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. इस दौरान मेघ गर्जन एवं हवा चलने की जानकारी दी गई है.
मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि उत्तर, उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब डिप्रेशन आज उत्तर, उत्तर पूर्व की ओर बढ़कर गहरे अवदाब डीप डिप्रेशन में परिवर्तित हो गया है. इसे उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ कर बांग्लादेश तटों को पार करने की संभावना है. तत्पश्चात अगले 24 घंटों के दौरान इसे पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है.
साथ ही मानसून द्रोणी रेखा का पश्चिम भाग गोरखपुर पटना श्रीनिकेतन से गुजर रही है. इन सभी के संयुक्त प्रभाव से जिले में 5 अगस्त के दौरान वर्षा गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान भारी बारिश,मेघ गर्जन वज्रपात तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है.