बलिया। विधानसभा के चुनावी समर के जनसम्पर्क अभियान के अन्तर्गत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नारद राय ने कहा कि अपने राजनैतिक जीवन के सबसे कठिन दौर मे मुझे सीएम अखिलेश यादव द्वारा चुनौती मिली है. बलिया जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द और विकास को अवरोध करने का काम एक साजिश के तहत किया गया है, जिसको आपके संघर्षों एवं सहयोग से विफल कर दूंगा.
राय ने कहा कि अखिलेश यादव और कांग्रेस जिस तरह से प्रत्याशियों का टिकट काट रहे हैं. वैसे कोई नौसिखिया दर्जी भी अपने कपड़ों को नहीं काटता है, पैतीस साल से अपने राजनीतिक जीवन में जिस फांसीवादी ताकतों के खिलाफ और गैर-कांग्रेसवाद को स्थापित करने के लिए मुलायम सिंह यादव ने बड़ी से बड़ी कुर्बानी दी, आज उनके बेटे अखिलेश यादव साम्प्रदायिक ताकतों से गठजोड़ कर समाजवादी पार्टी को बर्बाद करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि जब हम अपने जीवन के संक्रमण दौर से गुजर रहे थे, तब बसपा की मुखिया बहन मायावती ने मुझे निमंत्रण देकर बुलाया और मेरे सम्मान की रक्षा करने का भरोसा देकर प्रत्याशी बनाया है. इस अवसर पर भुल्लू खां, बब्लू अंसारी, मनीष पाण्डेय, अनिल राय, परमात्मा नन्द पाण्डेय, रसक पाण्डेय आदि प्रमुख रूप से सहभागिता की.