चकखान गांव के पोखरा में नहाते समय डूबा किशोर, ठौर मौत

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के चकखान गांव के पोखरा में नहाते समय डूब जाने से अमन श्रीवास्तव (14) की मौत होगई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है. अमन शिशु मंदिर में कक्षा 7 का छात्र था. उसके पिता रोडवेज में बस चालक के पद पर सेवारत है.

नगर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी शंकर लाल श्रीवास्तव का पुत्र अमन, आर्यन मोदनवाल (10) निवासी गंधी व विशाल (10) मिल्की के साथ चकखान के मौजा बंगरा स्थित पोखरा में नहाने गया था. नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया. किनारे नहा रहे आर्यन व विशाल ने उसे डूबते देख शोर मचाना शुरू कर दिया. उनका शोर सुन गांव का एक युवक तत्काल दौड़कर मौके पर पहुंच गया और पानी में घुसकर अमन के शव को पोखरा से बाहर निकाला.

उसके डूबने की सूचना तत्काल चारों तरफ फैल गई और मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. उसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उसके बड़े पिता व मां शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे. उन्हें सांत्वना देकर किसी तरह चुप कराया गया. बाद में पुलिस के पंचनामा के बाद परिवार वाले उसके शव को लेकर घर चले गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’