नगरा, बलिया. नगर पंचायत स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा का लिंक 9 दिन से फेल होने के कारण सोमवार को भी लेन-देन का काम अपरान्ह तक ठप रहा. इससे कई ग्राहकों को भारी परेशानी हुई और खाली हाथ लौटना पड़ा.
बैंक की इस दुर्व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि त्योहारी मौसम में कई दिन से वह बैंक से खाली हाथ लौट कर जा रहे हैं. बैंक की लापरवाही का खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है.
यह कोई चंद घंटों या एक-दो दिन की बात नहीं बल्कि नगरा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के ग्राहकों के लिए लगातार 9 दिनों से परेशानी की बात है। बैंक की नगरा शाखा का लिंक नौवे दिन भी अपरान्ह तक फेल रहा. लोगों को भीड़ एवं पूछताछ से परेशान बैंक कर्मी अपना अपना काउंटर छोड़ कर गायब हो जा रहे थे.साथ ही गेट पर यह बोर्ड लगा दिया गया था कि लिंक फेल है. जो भी ग्राहक पहुंच रहा था कि वह गार्ड से पूछताछ करने के बाद बैंक की खराब व्यवस्था को कोस रहा था.
दीपावली, भैया दूज पर खाताधारकों को बैरंग वापस होना पड़ा और अब छठ पूजा की खरीदारी को लेकर सोमवार को भी बैंक की शाखा में बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे थे,जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. आखिरकार सोमवार अपरान्ह में लिंक जुड़ पाया. लिंक आने के बाद ग्राहक और कर्मचारी राहत की सांस लिए.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)