रामलीला शुरू होने से पूर्व निकली शोभायात्रा

नगरा(बलिया)। यहां की ऐतिहासिक रामलीला शुरु होने से पूर्व बुधवार की शाम भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकली. बाजे गाजे व हाथी घोड़े संग निकली शोभायात्रा जनता इंटर कालेज के मैदान से शुरु होकर पूरे बाजार का भ्रमण किया. शोभायात्रा में भगवान राम सीता तथा लखन लाल की झांकी के अलावा हनुमान की खूबसूरत झांकी अनायास ही लोगो का मन मोह रही थी. शोभायात्रा मे शामिल युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.

इस अवसर पर जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा वातावरण ही राममय हो गया था. शोभायात्रा में सार्वजनिक रामलीला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के अलावा क्षेत्र के सैकड़ो गणमान्य एवं आमलोग शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’