सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के नतीजे आए, नगरा के इस स्कूल का रिजल्ट 100% रहा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं क्लास का परिणाम घोषित कर दिया गया है. 10वीं के नतीजों का ऐलान दोपहर 12 बजे हुआ. परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

 

इस बार की बोर्ड परीक्षा में नोएडा की छात्रा कीर्ति गुप्ता को सबसे ज्यादा अंक मिले हैं, हालाकिं पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सीबीएसई न तो टॉपरों का ऐलान करेगी और न ही मेरिट लिस्ट जारी करेगी. कीर्ति गुप्ता ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं जिन्होंने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. 100% नंबरों से सिर्फ 0.6% दूर रह गईं कीर्ति को खूब बधाइयां मिल रही हैं.

इस बार सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के छात्र-छात्राओं में देशभर से कुल 2,58,786 विद्यार्थियों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं. 2,00,962 विद्यार्थियों को 90 से 95 फीसदी के बीच अंक मिले हैं. 57,824 छात्र-छात्राओं ने 95 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सीबीएसई 10वीं में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों के ज्यादा है. कुल 98.89% छात्र पास हुए हैं जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 99.24% है.

इस साल लगभग 20 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. कोरोना के चलते परिणाम बिना परीक्षा के घोषित किए गए हैं. बोर्ड रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन क्राइटेरिया के आधार पर घोषित किए गए हैं. जो छात्र-छात्राएं रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें हालात सामान्य होने पर परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.

 

नगरा के नेशनल कांवेन्ट स्कूल के शिक्षक व परीक्षार्थी खुशी से झूमे

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 वीं का परीक्षाफल मंगलवार को आते ही नगरा के नेशनल कांवेन्ट स्कूल के शिक्षक व परीक्षार्थी खुशी से झूम उठे. इस स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. परीक्षा परिणाम के अनुसार नेशनल कान्वेंट स्कूल के नीतीश प्रजापति ने 96.2 फीसदी अंक लाकर स्कूल व घर का नाम रोशन किया है, वहीं रितेश भारद्वाज 94 प्रतिशत, राघवेन्द्र चौहान 92.8, कशफ 92.8, अभिषेक यादव 91 व विकाश यादव ने 90 फीसद अंक ले आकर गांव घर का मान बढ़ाया है. 92.8 फीसदी अंक पाने वाली कशफ ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों एवं माता पिता को दिया.

(कशफ, 10वीं में 92.8% अंक पाने वाली मेधावी छात्रा)

बच्चों की सफलता पर विद्यालय में हर्ष व्याप्त हैं. एनसीएस के प्रबन्धक मो युनूस ने उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी है. वहीं प्रधानाध्यापक नफीश हाशमी, अध्यापक अवैस असगर, इदरीश कमर आदि ने भी परीक्षार्थियों के सफलता पर बधाई दी है. छात्रों के अभिभावक भी उनके सफलता पर गदगद है.

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE