बेकाबू डीसीएम ने ली दो की जान

बृहस्पतिवार की दोपहर फेफना थाना क्षेत्र में तीखा गांव स्थित राजू ढाबा के समीप बक्सर से बलिया की तरफ आ रही जीप डीसीएम से टकरा गई. इस हादसे में जीप चालक की तो ठौर मौत हो गई. इस जीप में लगभग दस लोग सवार थे. इनमें से एक युवती समेत कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोग घायलों को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुए, लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सयुस प्रदेश सचिव को जान से मारने की धमकी

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव राधेश्याम यादव के गांव लछुमन छपरा में कुछ अराजक तत्वों ने जगह-जगह पोस्टर लगा रखा है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. पोस्टर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रचार-प्रसार करने से मना किया गया है.

हल्दी सहतवार रोड के भी दिन फिरे, निर्माण कार्य तेज

कहते हैं घुरे के भी दिन फिरते हैं. इस बात की तस्दीक कर रहा बलिया जिले का हल्दी सहतवार मार्ग. बरसो बाद प्रशासन को इस पर दया आई. बलिया, बैरिया और बांसडीह सरीखे तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों के बार्डर पर पर दर्जनों गांवों को बरसों बाद सड़क की सौगात मिली है. इन गांवों को एनएच 31 से जोड़ने वाले हल्दी-सहतवार मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बरसात से पहले सड़क पर गिट्टी बिछाने का काम पूरा हो जाएगा, जिससे कीचड़ से राहत मिलेगी.