शिक्षा क्षेत्र नगरा के 35 स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने रसोई गैस उपलब्ध कराया. इस दौरान बीएसए ने रसोई गैस संचालन के बाबत शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिया. कहा कि रसोइयों को इसके लिए प्रशिक्षित कर दिया जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. बीएसए ने शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्कूल की व्यवस्था को भी चाक-चौबंद बनाने का निर्देश दिया.
