Category: जिला जवार
शिक्षा क्षेत्र दुबहर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बसरिकापुर में कार्यरत रसोइया लीलावती देवी का मानदेय भुगतान कई महीनों से बकाया है. लीलावती ने मानदेय की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से गुहार लगाई. बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बीआरसी पहुंचे और संबंधित ग्राम प्रधान सुभाष यादव को बुलाकर रसोइया लीलावती देवी के मानदेय के चेक पर हस्ताक्षर करने को कहा. प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर करने के बावजूद ग्राम प्रधान श्री यादव ने चेक पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.
बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज तिराहे के पास जाम में रिटायर्ड फौजी की बाइक की डिग्गी से किसी शातिर ने एक लाख रुपये उड़ा दिया. पीड़ित फौजी ने स्थानीय थाने इस बाबत तहरीर दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दोकटी थाना क्षेत्र के लच्छू टोला निवासी राजेश्वर यादव रिटायर्ड फौजी है. बृहस्पतिवार को वे बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रानीगंज बाजार में लगे जाम में वे फंस गए. इस बीच किसी शातिर ने उनकी डिग्गी से एक लाख रुपये उड़ा दिया.
बृहस्पतिवार की दोपहर फेफना थाना क्षेत्र में तीखा गांव स्थित राजू ढाबा के समीप बक्सर से बलिया की तरफ आ रही जीप डीसीएम से टकरा गई. इस हादसे में जीप चालक की तो ठौर मौत हो गई. इस जीप में लगभग दस लोग सवार थे. इनमें से एक युवती समेत कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोग घायलों को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुए, लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कहते हैं घुरे के भी दिन फिरते हैं. इस बात की तस्दीक कर रहा बलिया जिले का हल्दी सहतवार मार्ग. बरसो बाद प्रशासन को इस पर दया आई. बलिया, बैरिया और बांसडीह सरीखे तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों के बार्डर पर पर दर्जनों गांवों को बरसों बाद सड़क की सौगात मिली है. इन गांवों को एनएच 31 से जोड़ने वाले हल्दी-सहतवार मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बरसात से पहले सड़क पर गिट्टी बिछाने का काम पूरा हो जाएगा, जिससे कीचड़ से राहत मिलेगी.
