जमीनी विवाद में चार महिला समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बांसडीह, बलिया. कोतवाली क्षेत्र के गांव हालपुर में जमीनी विवाद में कब्जेदारी और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर चार महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. वादी चंद्रपाल सिंह निवासी नरायनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी हालपुर मौजे में स्थित आराजी में उनके विपक्षी द्वारा अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है.
इसी क्रम में उनके द्वारा विगत 26 अगस्त को एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइश कर चिन्हांकन द्वारा खूंटा गड़वाया गया और संबंधित व्यक्तियों को हिदायत दी गयी कि उक्त चिन्हांकन इसे कोई छेड़छाड़ नही करेगा. इसके बाद जब प्रार्थी दूसरे दिन मौके पर पंहुचा तो विपक्षी द्वारा खूंटा उखाड़कर चिन्हांकन को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है. इसके बारे में उनसे पूछने पर उन लोगों द्वारा एक राय होकर लाठी डंडे के साथ गाली गलौज करते हुए मारने को दौड़ा लिया.
साथ ही वहां दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. मामले में वादी चंद्रपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष की चार महिलाओं समेत नौ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-
रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट