


रेवती,बलिया. रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में रात्रि के समय नाबालिग किशोरी के घर में घुसकर उसी गांव के युवक द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 354,452 तथा 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
रेवती थाने में पीड़ीता की मां द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार बीते 28 सितम्बर की रात को उसकी 14 वर्षीय पुत्री अपने कमरे में सोयी थी. इसी बीच पड़ोस में रहने वाला इन्द्रजीत साहनी पुत्र शिवजी साहनी करीब 11 बजे रात को बेटी के कमरे में घुसकर छेड़खानी करने लगा.
पुत्री द्वारा चिल्लाने पर जब वह अपनी बेटी के कमरे की तरफ गयी तो युवक दीवार फांदकर भाग गया.बताया जाता है कि आरोपी युवक विवाहित तथा एक बच्चे का पिता है. प्रभारी थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के पश्चात आरोपी युवक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी युवक को गुरूवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया है.

(रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)