सोना अगर खोना नहीं है तो हो जाइए सावधान

सिकंदरपुर (बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी इंदू देवी पत्नी राजकुमार पिछले दिनों खरीदारी करने के लिए सिकंदरपुर बाजार में आई थी.  उन्हें भारी गहनों से लदा देख तीन महिला ठगों ने कारनामा कर दिखाया. इंदू देवी को अपनी बातचीत में फंसा कर उनके कान, नाक तथा गले में पहने असली गहनों को झटक लिया. एवज में दो  नंबर के गहने दे चली गई.

इसे भी पढ़ें – गिल्ली थमाकर प्रधानाध्यापिका की सोने की चेन और अंगूठी ले उड़े

गहनों की जांच कराने के लिए जब इदूं एक आभूषण की दुकान पर पहुंची तो यह जानकर उनके होश उड़ गए कि जितने भी गहने उन्हें मिले हैं सब नकली हैं, उन्होंने तत्काल अपने परिवार वालों को इसकी सूचना दी. सिकंदरपुर में इन दिनों महिला ठग गिरोह अत्यधिक सक्रिय हो गया है, जो सबसे अधिक महिलाओं को बेवकूफ बनाकर ठगी का शिकार बना रहा है. महिलाओं के साथ ठगी की घटनाओं के बावजूद इन महिलाओं में समझ पैदा न होना सोचनीय विषय है. सिकंदरपुर में बीते एक वर्ष में महिलाओं से ठगी के करीब आधा दर्जन घटनाएं घटित हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें – सोने की गिल्ली का झांसा दे ऐंठ लिए 14 हजार

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’