बैरिया (बलिया)। बाबा लक्ष्मणदास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज के विशाल मैदान पर रविवार को रात्रि नौ बजे से द्वाबा शहीद स्मारक कप रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई. पूरी भव्यता के साथ सजाए गए इस मैदान पर इतने शानदार व जोशपूर्ण ढंग से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच देखने हजारों की संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित हुए.
आतिशबाजी के बीच बैरिया प्रधान शान्ति देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फीता काट कर उद्घाटन किया. इसके बाद खिलाड़ियों व आयोजक ने समवेत स्वर मे राष्ट्रीय गान गया. इसके साथ ही प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने टॉस करवाया. यूनिटी क्रिकेट क्लब सिवान बिहार के कप्तान रीतेश ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. जबकी दूसरी टीम स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब चोगडा बलिया की रही. समाचार भेजे जाने तक सिवान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. इस अवसर पर छपरा के राहुल सिंह के अलावा आयोजक मंडल के राधेश्याम वर्मा, पप्पू वर्मा , विनोद गुप्त, वीरेन्द्र यादव, सनी वर्मा, अशोक यादव, सीकू मिश्र दरोगा, रंजीत वर्मा, अमित वर्मा, ऋषभ सोनी, कमला मास्टर आदि उपस्थित रहे.