
बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को मॉडल तहसील परिसर में हुई. जिला महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि पांच सितम्बर को लखनऊ लक्ष्मण मेला पार्क में अवशेष शिक्षा मित्रों का मानदेय वृद्धि को लेकर गांधीवादी तरीके से चल रहे धरना के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. यह निंदनीय है.
इसे भी पढ़ें – समायोजन से वंचित 418 शिक्षा मित्र मायूस
कुछ शिक्षामित्रों पर नामजद व चार सौ अज्ञात शिक्षा मित्रों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया. इसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर 12 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से कलेक्ट्रेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही हाईकोर्ट द्वारा समायोजन रद्द होने बाद 60 शिक्षामित्रों की मौत हो गई थी. इसलिए शाम पांच बजे से बीएसए कार्यालय से शहीद चौक गांधी प्रतिमा तक कैंडिल मार्च भी निकाला जायेगा. इस मौके पर चन्द्रभानु सिंह, विजय प्रताप सिंह, अली अहमद संगम, शशिभान, देवेन्द्र प्रसाद, मंजूर हुसैन मौजूद रहे. अध्यक्षता सरल यादव तथा संचालन परवेज अहमद ने किया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इसे भी पढ़ें – तीन सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षामित्रों ने दिया धरना