पेंशन के लिए सोमवार को सदर तहसील पर कैम्प

30 जनवरी तक विधानसभा वार लगेगा कैम्प

बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बताया है कि विधवा, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन के लिए 21 जनवरी से 30 जनवरी तक विधानसभावार कैंप आयोजित किया जाएगा. इसमें आकर आसानी से पेंशन के लिए आवेदन किया जा सकता है. आज सदर विधानसभा में तहसील मुख्यालय पर यह कैंप लगेगा. सबसे अच्छी बात कि कैंप में ही आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेखपाल भी मौजूद रहेंगे. वहीं नगरीय क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए नगर पालिका और नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी भी रहेंगे. पेंशन के पात्र लाभार्थी के लिए आसान तरीके से पेंशन आवेदन करने के लिए यह सुनहरा मौका है.

विधानसभा वार कैम्प की तिथि व स्थल

इसी प्रकार 22 जनवरी को विधानसभा बैरिया में ब्लॉक मुख्यालय पर, 23 को बांसडीह में ब्लॉक मुख्यालय पर, 24 को सिकंदरपुर में विकास खण्ड नवानगर में, 25 को रसड़ा में ब्लॉक मुख्यालय पर और 26 जनवरी को विस बेल्थरा क्षेत्र के नगरा ब्लॉक पर यह कैंप आयोजित होगा। विधानसभा फेफना में तीन दिन तक यह कैम्प लगेगा. विकास खण्ड गड़वार मुख्यालय पर 23 जनवरी को, 24 को जूनियर हाईस्कूल फेफना पर और 25 को जूनियर हाई स्कूल नरहीं पर लाभार्थियों की सुविधा के लिए कैंप आयोजित होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’