खुले में शौच से गांवों को मुक्त बनाने का आह्वान

रसड़ा/बलिया। जिलाधिकारी राकेश कुमार ने ग्राम प्रधानों का आह्वान किया कि खुले में शौच को पूरी तरह से बन्द कराने के लिए अपनी सक्रिय एवं सशक्त भूमिका निभाएं. बुधवार को रसडा विकास खण्ड सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति द्वारा आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला में ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही.

इसे भी पढ़ें – ताकि जिले का कोई बच्चा न हो कुपोषण का शिकार

उन्होंने बताया कि खुले में शौचमुक्त कराने के लिए रसड़ा ब्लाक का ही चयन किया गया है, लिहाजा यहां ऐसा कार्य हो कि जनपद में यह ब्लाक एक मिसाल बने. कहा कि ग्राम प्रधान गांव के लोगों को खुले में शौच की बुराइयों को बतायें और ऐसा नहीं करने को कहें. साथ ही ज्यादा से ज्यादा शौचालय बनवाने और उसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें. कहा कि यह कार्य बिना ग्राम प्रधान के सहयोग के नहीं हो सकता. जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में एक बेहतर माहौल बनायें.

इसे भी पढ़ें – बलिया शहर में अंधेरा कायम रहा भिनसहरा तक

जिलाधिकारी ने हौसला पोषण योजना के बारे में प्रधानों को पूरी जानकारी दी. कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधान पूरा सहयोग करें. यह योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने छोटे परिवार की अवधारणा को अपनाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि छोटा परिवार स्वस्थ परिवार रहता है. इस अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति की लड़कियों द्वारा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी लोगों ने सराहा. जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से इस नुक्कड नाटक के जरिये गांव वालो को प्रेरित करने को कहा, ताकि लोग खुले में शौच न करें.

इसे भी पढ़ें – यूपी का पहला नक्षत्रशाला बसंतपुर में बनेगा

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’