10 जून को बाजार में दूध व सब्जी बाजार में न लाने का किसानों से आह्वाहन

भारतीय किसान महसभा ने किया आह्वाहन

रेवती(बलिया)। स्थानीय बस स्टैण्ड पर अखिल भारतीय किसान महसभा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में हाड़तोड़ मेहनत कर धरती का सीना चीर कर अन्न उपलब्ध कराने वाले किसानो का भविष्य अंधकार में है. उन्होंने वृद्ध किसानों के बेहतर जीवन के लिए प्रतिमाह दस हजार रुपये पेंशन देने की मांग सरकार से करते हुए कहा कि क्रय करने की सरकारी व्यवस्था में बिचौलिए मजबूत है. कमजोर किसानों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है. पाण्डेय ने बीते वर्ष पुलिस फायरिंग में मारे गये आंदोलनकारी किसानों को याद करते हुए कहा कि आप एकजुट होकर आवाज बुलंद करें. सभा में उपस्थित किसानों का आह्वान किया कि अगामी दस जून को मार्केट में सब्जी और चायखाने में दूध न लाएं, ताकि किसान के समान के उचित मूल्य लागू करने के लिए सरकार मजबूर हो सके. इस मौके पर कांग्रेस के विजय कुमार ओझा, भाकपा के ओमप्रकाश कुंवर, बैजनाथ पाण्डेय आदि लोगो ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता राधामोहन पासवान व संचालन मुन्नु कुंवर ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’