15 फीट गहरे खाई में पलटी बस, दर्जन भर जख्मी

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव के  कोइली मुहान ताल के साइफन के पास  सोमवार की  देर शाम लभग सात बजे स्टेयरिंग रॉड टूट जाने से बस अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरी खाई पलटी गई. नतीजतन उसमे बैठे दर्जन भर यात्री घायल हो गए.

माल्दा से मऊ के लिए प्रतिदिन सुबह में रूद्र नाम की बस जाती है. सोमवार के शाम को मऊ से माल्दा जाने के लिए बस आ रही थी. अभी वह चंदाडीह कोइली मुहान ताल के साइफन के पास पहुंची ही थी कि बस का स्टेयरिंग रॉड टूट गया. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. यात्रियों की चीख और पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने यात्रियों को शीशे तोड़कर बहार निकाला. गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों में चैनपुर चैनपुर गांव निवासी छागर पासवान व कडसर गांव निवासी हरिंदर राजभर शामिल हैं. मालूम हो कि चोट लगने के कारण जहां छागर पासवान का सर फट गया, वहीं हरिंदर राजभर के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई. शेष यात्रियों को हल्की चोटें लगी हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उभांव नन्हे राम सरोज भी मेक पर पहुंच गए. थानेदार ने पूरे मामले की तफ्तीश की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’