ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंक जताया रोष

गाजीपुर। जहूराबाद विधान सभा क्षेत्र से भाजपा व सुभासपा गठबंधन के तहत प्रत्याशी बनाए गए ओमप्रकाश राजभर से भाजपा कार्यकर्ता इतने खफा है कि जगह—जगह उनके प्रतीकात्मक पुतले को जलाकर अपना विरोध जता रहे है. इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मरदह में भी ओमप्रकाश राजभर का पूतला फूंका जा चुका है.

मंगलवार को बाराचवर चट्टी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर का पूतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी भी की. भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा—भासपा गठबंधन से काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ता कई वर्षों से मेहनत कर रहे हैं और इस सीट से केंद्रीय नेतृत्व ने भासपा का उम्मीदवार उतार कर भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. उनका आरोप है कि भासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर इससे पहले अपने मंंचों से भाजपा के मूल वोटरों को गाली तक दिया करते थे. इसके साथ ही वह अपनी सभाओं में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ—साथ हमारे आस्था के प्रतीक भगवान राम के खिलाफ भी बोला करते थे. अब ऐसे प्रत्याशी को हम कार्यकर्ता कैसे वोट करेंगे. हम लोगों का पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध है कि इस पर पुनर्विचार किया जाए, नहीं तो भाजपा कार्यकर्ताओं में और रोष व्याप्त होगा. इस मौके पर सुशांत सिंह, राहुल चौहान, सतेंद्र राय, राजीव कुमार, जितेंद्र राजभर, संतोष दूबे, प्रशांत कुशवाहा, सुनील आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’