गलतबयानी को लेकर आजम का पुतला फूंका

बलिया। कुंवर सिंह पीजी कॉलेज के के छात्र नेताओं ने बुलंदशहर की घटना पर गलत बयान देने वाले आजम खां का कुंवर सिंह चौराहे पर पुतला फूंका. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम के बाद छात्र नेताओं की बैठक छात्र संघ भवन में हुई. जिसमें एक स्वर से इस घटना की निंदा की गई.

कुंवर सिंह पीजी कालेज के वरिष्ठ छात्र नेता जावेद कमर खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले एक साल में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. ऐसे मौके पर आजम खां का उल जुलूल बयान महिला उत्पीड़न को ठेस पहुंचाता है. ऐसे गलतबयानी मंत्री को महिलाओं एवं देश की बेटियों से माफी मांगनी चाहिए. छात्र संघ युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित सिंह ने आजम खां के बयान पर गहरा रोष व्यक्त किया. कहा कि महिला उत्पीड़न पर गलत बयान देने वाले आजम खां को तत्काल माफी मांगनी चाहिए. प्रदेश में जब हर तरफ महिला उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे वक्त पर आजम खां का बयान का समाज का हर व्यक्त विरोध करता है. बैठक में परशुराम यादव, आशीष प्रताप सिंह, रहमतुल्लाह खान, पवन पांडेय, अजीत यादव, सुमित कुमार श्रीवास्तव, रवि वर्मा, धीरज वर्मा, कमलेश प्रजापति, मनीष, सचिन, कुनाल कुमार, यश मिश्रा, मनीष यादव, तेज प्रताप यादव, अभिषेक गुप्ता, पप्पू यादव, धनंजय, आलोक पांडेय, खुर्शीद अली, सम्राट सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए. बैठक की अध्यक्षता छात्र संघ के अध्यक्ष अजय यादव व संचालन छात्र संघ के महामंत्री शैलेंद्र यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’