शार्ट सर्किट से किराना दुकान में आग, नकदी सहित हजारों का सामान जला

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली से बड़ी बाजार जाने वाली सड़क पर स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल के बगल में राजकुमार गुप्ता की किराने की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से हजारों रुपए का सामान सहित नगदी जलकर राख हो गया. दुकान से आग की लपेटे उठते देख लोगों ने आग बुझाई.
शनिवार को सायं 8:00 बजे के आसपास बिजली आई तो मौसम खराब होने की वजह से दुकानदार राजकुमार गुप्ता का लड़का लड्डू दुकान बंद कर घर वापस आ रहा था, कि लोगों ने सूचना दिया कि तुम्हारे दुकान से आग की लपेटे उठ रही है. सूचना पाकर बदहवास वह दुकान की तरफ दौड़ा तो देखा कि शार्ट सर्किट से दुकान धू धू जल रही है. उसने किसी तरह दुकान का फाटक खोलकर आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इसमें मौसम का भी सहयोग रहा उस समय भयंकर बारिश हो रही थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE