


बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद गाँव शुक्रवार की शाम चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से तीन परिवारों की लगभग आधा दर्जन रिहायशी झोपड़िया जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.
हुसेनाबाद गाँव में विजय राजभर के घर दूध उबलने के लिए चूल्हे पर रख गया था. उसी की चिंगारी से झोपड़ी में आग पकड़ ली. देखते देखते बगल के श्रीकांत और हरिकान्त के घर को आग ने अपने लपेटे में ले लिया. आग लगने से घरों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. जिसमे आनाज, कपड़ा, मोबाईल, बर्तन आदि जलकर खाक हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह ट्यूबेल चलाकर आग पर काबू पाया गया.आग बुझाने में माईकल राजभर, छोटक, झूलन, विनोद यादव, प्रशांत दुबे आदि ग्रामीणों ने आग बुझाने में काफी सहयोग किया.
