शार्ट सर्किट से आधा दर्जन झोपड़ियां जल कर खाक

मनियर(बलिया)। क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव में बृहस्पतिवार को शाम शॉर्ट सर्किट से आग लगी में गांव निवासी राज किशोर चौहान का लाखों रुपए का सामान के साथ नगदी सहित सब कुछ जलकर राख हो गया. आसपास के लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राज किशोर चौहान के रिहायसी मकान में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी नें आग का विक़ाल रूप पकड़ लिया, और धीरे-धीरे मड़हे जलने लगा. घर के परिजन खेत में काम करने के लिए गए हुए थे. घर की औरतों ने हो हल्ला मचाया तो आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये. सबसे पहले फोन करके सप्लाई को बंद कराया गया. तत्पश्चात लोगआग बुझाने के लिए लग गये. तब तक छः रिहायसी मड़हे मे रखा खाने पीने का सारा सामान तथा उसमें रखा ₹5000 नगर जल कर राख हो गया. लोगों के प्रयास से झोपड़ियों में बंधी मवेशियों को बाहर निकाला गया. कुछ मवेशी आंशिक रूप से झुलस गए. जिनका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड दस्ता के पहुंचने से पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया. क्षेत्रीय लेखपाल ने स्थलीय निरीक्षण किया।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’