बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करमर गांव में दीवार ढहने से एक बच्ची की मलबे में दबकर मौत हो गई. इस हादसे में उसकी मां घायल हो गई है.
इसे भी पढ़ें – दतहा में घोघा पकड़ने गए तीन बच्चे नाले में डूबे
पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है कि किरन कल दीवार के पास लगे हैंडपंप के नजदीक काम कर रही थी कि अचानक दीवार ढह गयी. वहीं पास ही में खेल रही किरन की दो साल की बच्ची की दीवार के मलबे में दबकर मौत हो गई. किरन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
लेटेस्ट खबरें
- करोड़ों के घोटाले की शिकायत पर आईटीआई बलिया का दफ्तर सीज़
- एसपी अब जाम से मुक्ति दिलाएंगे बलिया सिटी को
- ग्रैड पैरेंट्स डे पर दादी नानी पहुंची स्कूल
- स्वदेशी संदेश यात्रा का शुभारंभ बलिया से
- गंगा का जलस्तर घटाव पर, मगर कटान से धुकधुकी
- फेफना में पेट्रोल पंप कैशियर से 19 हजार की लूट
- जब बेगम ने हर लिए सारे ‘गम’
- धर्मांतरण पर बिफरे हियुवा के पदाधिकारी
- अगली सरकार भाजपा-भासपा गठबंधन की – राजभर
- लापरवाही के चलते ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट नहीं