बिहार के पुलिस विभाग में बंपर बहाली, 1400 पदों पर होगी भर्ती

news update ballia live headlines

बक्सर. बिहार सरकार बंपर भर्ती लेकर आई है. मिली जानकारी के अनुसार, करीब 1400 पदों पर बहाली की जानी है। बिहार पुलिस रेडियो संगठन के अंतर्गत पुलिस पदाधिकारियों और सिपाही के 14 सौ से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। गृह विभाग ने इसको लेकर पुलिस मुख्यालय से आगे की सूचना मांगी है। इसके तहत बिहार पुलिस रेडियो संगठन में साक्षर सिपाही के 969, चालक सिपाही के 14, सहायक अवर निरीक्षक के 484, पुलिस अवर निरीक्षक के 17, पुलिस निरीक्षक के 38 और पुलिस उपाधीक्षक के एक पद पर रोस्टर क्लीयरेंस के फलस्वरूप नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है।

गृह विभाग ने विभाग स्तर पर सिपाही, हवलदार एवं अन्य संवर्गीय पदों से संबंधित स्वीकृत पदों संख्या, कार्यरत बल व रोस्टर क्लीयरेंस की अपडेट रिपोर्ट भी मांगी है।
(हरेराम राय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’