बैरिया (बलिया)। सरकार द्वारा चलाई जा रही अति महत्वाकांक्षी योजना शौचालय निर्माण में किस तरह से घपलेबाजी की जा रही है, इसका अंदाजा बैरिया ब्लाक अंतर्गत उपाध्यायपुर ग्राम पंचायत को देखकर लगाया जा सकता है. इस ग्राम पंचायत में 65 शौचालयों के निर्माण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये आवंटित थे. यहां पैसा तो निकाल लिया गया है, लेकिन अधिकांश शौचालय आज भी अपूर्ण है या फिर बने ही नहीं हैं.
इस बात की जानकारी जिला विकास अधिकारी शशि मौली मिश्र के निरीक्षण के दौरान सामने आई है. इस गांव में साल भर पहले 65 शौचालयों के निर्माण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये भेजे गए थे. बताया जाता है कि तत्कालीन सचिव व पूर्व प्रधान द्वारा धन आहरित कर लिया गया. इसमें 20 शौचालय तो पूरे करवाए गए, 25 आज तक निर्माणाधीन है, जबकि शेष 20 शौचालयों का नामोनिशान तक जांच में नहीं मिला.
उधर बैरिया ब्लाक के ही बैजनाथपुर गांव में शौचालय निर्माण में घोटाला दिख रहा है. वहां भी 90 शौचालयों के निर्माण के लिए एक साल पहले पैसा दे दिया गया. लेकिन अभी तक शौचालय निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ है. पैसे का आहरण तत्कालीन प्रधान व सचिव द्वारा कर लिया गया है. जिला विकास अधिकारी शशिमौली मिश्र ने वीडीओ, एडीओ पंचायत को संयुक्त जांच कर आख्या एक सप्ताह के भीतर देने का निर्देश दिया है.