सिकंदरपुर (बलिया )। थाना क्षेत्र के रहारी गांव में बुधवार को खंभे से टूटकर खेत में गिरे विद्युत प्रवाहित एचटी तार की चपेट में आकर भैंस की मौत हो गई. तार एक दिन पूर्व ही टूटा था, जिसके बारे में सूचना दिए जाने के बावजूद विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा न तो उसे जोड़ा गया, न हीं लाइन काटी गई, जिससे अनावश्यक रुप से भैंस की मौत हुई. इसे भी पढे़ं – कुंडीडीह में डीजे वाहन पर गिरा एचटी तार, चार झुलसे
गांव से कुछ फासले पर मंगलवार को ही एचटी तार टूटकर खेत में गिरा था. बुधवार को सुबह गांव के रमेश यादव अपनी भैंस खेतों की तरफ ले जा रहे थे उसी दौरान उनकी एक भैंस तार की चपेट में आकर काल कवलित हो गई.