सुखपुरा (बलिया)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ही भलुही गांव में शनिवार की रात चोरों ने दरवाजे पर बंधे राम चंद्र चौहान की लगमग 50 हजार की भैंस उसके पड़वे के साथ खोल ले गए. शुक्रवार की रात भी थाना के कोदई गांव के नन्द जी वर्मा की लगमग 40 हजार की भैंस पड़वे के साथ उनके दरवाजे से चोर खोल ले गये थे. दोनों घटना की सूचना पशु पालकों ने थाना को दे दी है. पशुओं के बढ़ते चोरी की घटना से पश पालक काफी दहशत मे हैं.