बसपाइयों ने रोष प्रदर्शन कर दयाशंकर का पुतला फूंका

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के टिप्पणी से नाखुश बसपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर संस्थान में एकत्रित होकर भाजपा एवं भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के इस बयान से भारत के दलित समाज का अपमान हुआ है. इसकी निंदा करते हुए आक्रोशित बसपा कार्यकर्ताओं ने टाउन कालेज चौराहे पर दयाशंकर सिंह का पुतला फूंका और विरोध जताया. इसमें बसपा के रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह, ईमेल भारतीय, अजय राय, सुरेंद्र राम, संजय उपाध्याय, रामेश्वर पासवान, ओम सिंह, हरिराम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पूर्व चेयरमैन ने ज्ञापन देकर दया शंकर की गिरफ्तारी की मांग की
पूर्व चेयरमैन ने ज्ञापन देकर दया शंकर की गिरफ्तारी की मांग की

इसे भी पढ़ें – दयाशंकर भाजपा से निष्कासित, एफआईआर दर्ज

बलिया में दयाशंकर सिंह के खिलाफ दी तहरीर
नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन तथा बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय उपाध्याय ने गुरुवार बलिया के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे दया शंकर सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें – भाई को हिरासत में लिए जाने पर बिफर पड़े छात्र नेता

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

भारत के दलितों का अपमान हुआ – संजय उपाध्याय
ज्ञापन में श्री उपाध्याय ने कहा है कि दयाशंकर सिंह की टिप्पणी से न केवल दलित समाज, अपितु भारत के समस्त दलितों का अपमान हुआ है. इससे दलित समाज के अंदर गुस्सा है. उस गुस्सा को शांत करने के लिए आवश्यक है कि दयाशंकर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए. इस मौके पर सुदर्शन चौबे, हरेराम सिंह, ओमजी सिंह, अजय राम, रामेश्वर पासवान, हरेराम सिंह, विनोद चौबे, चंद्रशेखर तिवारी, बच्चा तिवारी, कृष्णमोहन सिंह, ओमजी सिंह, रवींद्र नाथ यादव, सुशील वर्मा, महंत राम आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE