बलिया। मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर संस्थान में बसपा नगर विधान सभा इकाई के तत्वावधान में बाबा साहब का 61वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि जोन कोआर्डिनेटर करुणा कांत मौर्या ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने देश में असमानता, ऊंच-नीच छुआछूत की खाई को समाप्त कर इस देश में समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे. इस दिशा में वे आजीवन प्रयास करते रहे. उन्होंने संविधान में गरीबों, दलितों-पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को शिक्षा का अधिकार, समाज में बोलने का अधिकार, अपने विचार रखने का अधिकार, राजनीति करने का अधिकार शामिल किया. प्रदेश में संविधान में आरक्षण देने की बदौलत चार बार बसपा की सरकार बनी और कुमारी मायावती मुख्यमंत्री बनी.
अध्यक्षता कर रहे बसपा नगर विधानसभा के प्रत्याशी रामजी गुप्त ने कहा कि लोगों का वोट लेकर विकास नहीं करना स्वभाव बन गया है. उन्होंने कहा कि रामजी गुप्ता को, भारी मतों से विजयी बनाएं, सदन में पहुंचकर जनता की आवाज बुलंद करूंगा. श्रद्धांजलि सभा को डॉ. इंदल राम जिला प्रभारी, सुरेंद्र निषाद, तेज प्रताप वैद्य, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय वरिष्ठ बसपा नेता अनिल राय, मदन वर्मा, शंभुनाथ गुप्ता, लाल साहब विश्वकर्मा, संजय चौहान, कमलेश भारती, राजू पासवान, फैय्याज अहमद, रविंद्र यादव, संतोष चौरसिया, अजय राम, महंत राम, असलम भाई, बबलू, दिनेश वर्मा, धनजी भारती, जितेंद्र राम, कमरुद्दीन शाह, चंद्र केतु गौतम, राहुल सिंह, बाल कृष्णमूर्ति, रामजी, सुजीत पांडेय, भोलाराम, पारस राम, सुहेल वर्मा, राजनाथ राम, रघुनाथ राम ने संबोधित किया. संचालन मंजूर आलम ने किया.