बसपा नेता चिंतामन राजभर के निधन पर शोक

सुखपुरा(बलिया)। बसपा नेता चिंतामन राजभर के मौत के बाद उनके आवास पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा को संम्बोधित करते हुये पूर्व सांसद बब्बन राजभर ने कहा कि चिन्तामन ने बसपा को आगे बढाने में अपना काफी योगदान दिया. मजदूर तबके में उन्होने बसपा को जोड़ने का काम किया।इस मौके पर मोबीन अहमद, अवधेश राजभर, संजय सुमन, डा.नन्द लाल, लल्लन राजभर, योगेंद्र धुसिया, शिवानंद राजभर, सुशीला, मिठ्ठू, राजकुमार उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’