भाईचारा एवं मोहब्बत का पैगाम देती है बसपा

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। नगर विधानसभा की बहुजन समाज पार्टी इकाई ने रविवार को ईद मिलन समारोह टाउन हॉल में आयोजित किया. आजमगढ़ मंडल के जोनल कोआर्डिनेटर समसुद्दीन राइन ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि प्रदेश में ऐसी ऐसी पार्टियां हैं, जो समाज में भाईचारा खराब करने के लिए उल्टा सीधा बयान जारी करती रहती हैं. प्रदेश में एक तरफ सांप्रदायिक शक्तियां सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही हैं तो दूसरी तरफ सरकार में रहते हुए समाजवादी पार्टी प्रदेश में जंगलराज कायम किए हुए हैं. आए दिन इस पर देश की बहन-बेटियां गुंडों की शिकार हो रही हैं. साथ ही प्रदेश के व्यापारी लूटे जा रहे हैं. उनकी हत्याएं हो रही हैं. ऐसे में इन दोनों पार्टियों से अलग बहुजन समाज पार्टी समाज ने भाईचारा एवं मोहब्बत का पैगाम व आपसी सामंजस्य बनाने के लिए ईद मिलन समारोह का आयोजन किया है

मुशायरा के माध्यम से भाईचारे की मिसाल पेश की

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मुशायरा भी आयोजित किया गया. मुशायरा के मुख्य अतिथि डॉ. नायाब बलियागी ने अपना कलाम पेश करते हुए इस्लाम व गीता का उदाहरण दिया और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की. कहा कि काव्य शायरों का कोई धर्म नहीं होता. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में हास्य कवि राधेश्याम भारती, शैलेंद्र मधु, आभा श्रीवास्तव, सिराज सुल्तानपुरी आदि शामिल रहे. कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सैयद शोएब उल इस्लाम, नगर विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसे भी पढ़ें – आग ने ली युवक की जान, किशोर समेत दो झुलसे

समारोह को जिला प्रभारी महफूज आलम, जिलाध्यक्ष संतोष राम, हाजी नूरुल हसन, फैयाज अहमद, डॉ. इलियास एडवोकेट, सुरेंद्र निषाद, राज नारायण यादव, अभिराम सिंह, दारा संजय चौहान, ललन राम, अनिल राय, ओमप्रकाश भारती, हीरामणि प्रसाद, गुड्डू तिवारी, भोलाराम, कमालुद्दीन खान, हीरालाल राजभर, इंद्रासन राम, अनिल कनौजिया, अवधेश राम, गुड्डू मलिक, जितेंद्र भारती, सुरेश प्रधान, कुमार भारती, हाजी फरीद, अब्दुल बारीक आदि शामिल रहे.

बसपा की ली सदस्यता

ईद मिलन समारोह के मौके पर रंगीला राम, अनिल गुप्ता, कृष्ण कुमार यादव, लाल साहब यादव, अभिषेक कुमार ओझा, बीएन श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीके श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव आदि ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष राम तथा संचालन हरेंद्र राम ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE