326 शिक्षकों को बीएसए ने दिया नियुक्ति पत्र

बलिया। प्रदेश में 16,448 शिक्षकों की चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद में चयनित 326 शिक्षकों को बीएसए डॉ.. राकेश सिंह ने सोमवार को नियुक्ति पत्र दिया. बीएसए ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि वे अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से करें.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ पीड़ितों के हमले में सिपाही और लेखपाल घायल

शैक्षिक माहौल बेहतर बनाये, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें. कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होता है, इस बात का भान ही शिक्षक को कर्तव्य परायणता की तरफ अग्रसर करता है. आपका बर्ताव, क्रियाकलाप, अभिव्यक्ति, आचार-विचार, व्यवहार का सीधा प्रभाव कोरे मस्तिष्क पर पड़ता है, जो उनके निर्माण की आधारशिला बनती है.

इसे भी पढ़ें – नीरज शेखर ने सुनीं बाढ़ से विस्थापितों की पीड़ा

शिक्षक संवर्ग में शामिल होने के बाद सबसे बड़ी जबाबदेही समाज के प्रति है, लिहाजा अपनी निष्ठा व लगन को सदैव बरकरार रखते हुए उज्ज्वल पथ पर अग्रसर हो, यही हमारी शुभकामना हो. इस मौके पर वरिष्ठ पटल सहायक अजय पांडेय, क्यूएमसी सदस्य संजय कुमार, दीपक सिंह, गोपाल पाठक, भोला प्रसाद आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – एटीएम कार्ड डिटेल जानकर पच्चीस हजार उड़ा दिया

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’