योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाएं ग्राम प्रधान- प्रभारी मंत्री अनिल राजभर

सिकन्दरपुर,बलिया. झमाझम बारिश के बीच मंगलवार को ब्लॉक नवानगर के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों के नवनिर्वाचित प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. ब्लॉक परिसर नवानगर में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें क्षेत्रीय विधायक संजय यादव नें संयुक्त रूप से नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को फूल माला पहनाकर व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर नें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेंत्र पंचायत सदस्यों को उनके भावी कार्यकाल के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देतें हुए उन योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने की बात कहीं. विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू नें भी अपनें संबोधन में सभी नवनिर्वाचित ग्रामप्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनकें नये कार्यकाल की बधाई दिया. कहा कि ग्राम प्रधान गांव का प्रथम नागरिक होता है. इस नाते उसकी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सभी लाभार्थियों तक पहुंचाएं, जिससे कोई लाभार्थी वंचित न रह जाए.

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने झमाझम बारिश के बीच कार्यक्रम में पधारे सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया. सम्मान समारोह में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी, गणेश सोनी, प्रयाग चौहान, छोटक चौधरी, बिट्टू पाण्डेय, अखिलेश सिंह गुड्डू, राजेन्द्र सिंह, शोभन राजभर, हरिहर राजभर समेत ब्लॉक के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट )

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE