उदई छपरा से एक बार फिर कई लोगों के मकान गिरने की खबर आ रही है. बैरिया के पास के उदयी छपरा में पिछले हफ्ते ही कुछ घरों के बाढ़ के चलते ढह जाने की खबर आयी थी.
ताजा जानकारी के अनुसार जिन लोगों के घर बाढ़ के चलते गिर गये हैं, उनके नाम हैं – सत्यदेव सिंह, पद्म सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, उमाशंकर गोंड और केदार गोंड.
खबरों के मुताबिक ये सारे लोग उदयी छपरा के उपाध्याय टोला के निवासी हैं.
साथ ही खबर ये भी है कि कुछ मकान ऐसी स्थिति में हैं जो कभी भी गिर सकते हैं. बताया जाता है कि हीरा सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह सोनू सिंह के घरों पर कभी भी गिर जाने का खतरा मंडरा रहा है.