Breaking News: फेफना में नोकझोंक के बाद हुई मारपीट में महिला सहित 3 घायल, वीडियो वायरल
फेफन, बलिया. फेफना थाना क्षेत्र के मिठवार गांव में दो पक्षों में नोकझोंक के बाद जम कर मारपीट हो गयी. नोकझोंक और मारपीट की वजह रास्ते का विवाद बताया जाता है. ये शनिवार शाम 4 बजे की घटना बतायी जा रही है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक महिला और दो पुरुष हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए फेफना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया. घायलों के नाम गणेष प्रसाद, राजेश गुप्ता और संगीता देवी बताया गया है.
फेफना एसओ रोहन राकेश सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना को लेकर मिठवार गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. स्थिति पर नियंत्रण और निगरानी के लिए पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट