32 देशों में संचालित हैं इग्नू की शाखाएं

बलिया। सतीश चंद्र कालेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में महाविद्यालय हाल में सत्र जनवरी के परिचय समारोह का आयोजन हुआ. जिसके मुख्य अतिथि प्रो.डॉ.अशोक कुमार उपाध्याय, प्राचार्य सतीश चंद्र कालेज, बलिया विशिष्ट अतिथि डॉ.गणेश कुमार पाठक, प्राचार्य अमरनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा बलिया थे. समारोह में इग्नू के पाठ्कक्रम एवं इसकी वर्तमान परिवेश में प्रासंगिता, अध्ययन प्रणाली, सत्रीय कार्य, परीक्षा प्रणाली, विभिन्न जॉब ओरियेंटेड कोर्सेस के बारे में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई.

इग्नू सर्टिफिकेट एवं डिग्री की विश्वसनीयता पर बल देते हुए विशिष्ट अतिथि पाठक ने कहा कि विभिन्न नियमित विश्वविद्यालयों के प्रमाण पत्रों की भांति इग्नू के प्रमाण पत्र अत्यंत विश्वसनीय है. उन्होंने बल देकर कहा कि इग्नू की शाखाएं विश्व के 32 देशों में संचालित हो रही हैं, इसलिए यह विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार उपाध्याय ने इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका एवं योगदान पर बल दिया. साथ ही अपने इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट और कोलैबोरेशन इन एजुकेशन पर भी विशेष प्रकाश डाला. समन्वयक डॉ.राम सिंह ने उपस्थित नव प्रवेशित छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनके दायित्वों एवं कार्यक्रमों को विस्तृत रूप से रेखांकित किया. परिचय समारोह के दौरान ही नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं की समस्याओं का भी निवारण किया गया.

उक्त अवसर पर डॉ.संजय कुमार ठाकुर, सह समन्वयक इग्नू एवं डॉ.मान सिंह, डॉ.अंगद सिंह, डॉ.श्रीपति कुमार यादव, डॉ.माला कुमारी, डॉ.सीमा वर्मा, डॉ.संजीव कुमार चौबे, डॉ.कमलेश पाठक, डॉ.ब्रजेश तिवारी एवं इग्नू के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे. संचालन सह समन्वयक डॉ.टीएन त्रिपाठी व आभार ज्ञापन डॉ.उमेश सिंह ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’