बलिया। फेफना थाना अंतर्गत कपूरी गांव में तेज रफ्तार डम्फर के चपेट में आए बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने बालक के शव को हाइवे पर रख कर जाम कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर फेफना थानाअध्य्क्ष विनीत मोहन पाठक दल बल के साथ पहुँच गए. जाम लगाए लोग जिलाधिकारी को बुलाने व डम्फर तथा उसके चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के कार्य हेतु डम्फर को लगाया गया है. रोज की भांति वह कपूरी गांव के रेलवे के किनारे मिट्टी गिरा रहा था. तभी कपूरी निवासी अमन यादव (12) पुत्र आजाद चौधरी नहाने के लिए गाँव स्थित पोखरा पर जा रहा था, को बुरी तरह रौंद मौके से फरार हो गया. अमन की मौके पर हुई मौत हो गयी. ग्रामीणो द्वारा इसकी सूचना थाना सहित तमाम आला अधिकारियों को दी गयी. फेफना थानाध्यक्ष के लाख प्रयास के बावजूद ग्रामीण नही माने. इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी गई. जिलाधिकारी ने मौके पर एसडीएम को भेजा. एसडीएम ने परिवार वालों को मुआवजा दिलाने व डम्फर पकड़वाने का आश्वासन दिया तब जाम समाप्त हुआ.