स्वीपर व वार्ड ब्वाय के बूते चल नहीं, ‘दौड़’ रहा सोहावं स्वास्थ्य केंद्र

छह महीने से किसी डॉक्टर या फार्मासिस्ट ने दर्शन नहीं दिया

भरौली से मोमशाद अहमद 

सोहाव विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा सोहाव में बना नया स्वास्थ केंद्र महकमे की पोल खोल रहा है. इसे स्वास्थ विभाग की लापरवाही कहे या मनमानी, इस केंद्र पर न तो डॉक्टर है, न ही फार्मासिस्ट. यह स्वास्थ्य केंद्र एक स्वीपर तथा एक वार्ड ब्वाय के बूते चल रहा है. दोनों का कहना है कि छह माह से न ही डॉक्टर का पता है न ही फार्मासिस्ट का.

स्वीपर ने बताया की डॉ. संतोष कुमार सिंह यहां जिला से अटैच जरूर हैं. करोड़ों की लागत से बने  चार बेड वाला स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों के बिना सूना सूना लग रहा है. इस स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों तथा फार्मासिस्ट के लिए रहने के लिए अलग से व्यवस्था भी है. फिर भी विभाग की लापरवाही से यहां फार्मासिस्ट या डॉक्टर मौजूद नहीं रहते. लोगों का कहना है कि सरकार ने तो अस्पताल बना दिया, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र के बीमार लोगों का उपचार नहीं हो पा रहा है. जब इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होने लगी तो लोगो को लगा कि अब बीमार लोगों के लिए जगह जगह नहीं भटकना पड़ेगा. समय के साथ साथ डॉक्टरों के अभाव में दिन प्रति दिन इस अस्पताल का हाल बेहाल होता जा रहा है. सीएमओ को कई बार इस विषय में जानने के लिए कॉल किया गया, मगर कोई रिस्पांस नहीं मिला.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’