बांसडीह (बलिया)। बांसडीह के समाज सेवी रहे सेठ राधा कृष्ण की पंद्रहवी पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई गई . श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री राम गोविन्द चौधरी व विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सनातन पांडेय रहे. सर्व प्रथम दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सेठ राधा कृष्ण के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया.
अपने समबोधन में पंचायती राज मंत्री रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि सेठ जी हमेशा गरीबों मजलूमों की सेवा करते रहे. मैं स्व. सेठ राधा कृष्ण जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, अमूमन श्रद्धांजलि उसी को अर्पित की जाती है जो समाज सेवा के प्रति समर्पित हो. राजनीति समाज को जोड़ने के लिए होता है. उन्होंने कहा कि कोई भी पूंजीपति कालेधन के मामले में जेल नहीं गया. और वह लोग लाइन में नहीं लगे. लाइन में आज गरीब लगता है. हम यही कहना चाहते है कि जब राजनीत ठीक होगी तो समाज ठीक होगा और समाज ठीक होगा तो राजनीति ठीक होगी.
पूर्व विधायक व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सनातन पांडेय ने कहा कि सेठ राधा कृष्ण अच्छे व्यक्ति थे. सभी दलों के लोग इनका सम्मान करते थे. ऐसे मिलनसार ब्यक्ति को मैं अपना श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी, रघुबर मिश्र, यशपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह, राजेंद्र चौधरी , साथी रामजी गुप्ता, रामराज तिवारी, क़ादिर शाह, डॉ. हरिमोहन सिंह, विजय गुल्लर, सुरेंद्र तिवारी राकेश तिवारी छोटे, बंसबहादुर सिंह आदि शामिल रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बरमेश्वर तिवारी व संचालन प्रतुल कुमार ओझा ने किया.