बच्चियों को बचाने में गड्ढे में पलटी बोलेरो, तीन की हालत गंभीर

बिल्थरारोड (बलिया)।  नगरा मार्ग पर शुक्रवार को सुबह मालीपुर चट्टी के पास सड़क के किनारे जा रही बालिकाओं को बचाने में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सक ने गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के सिवान जिले के दिलसुई ग्राम निवासी श्रीराम पांडेय (30) मऊ जिले के मधुबन निवासी राम केवल पांडेय (45) और देवरिया जिले के सलेमपुर निवासी राम इकबाल पांडेय (60) बोलेरो पर सवार होकर मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नगरा की ओर जा रहे थे. मालीपुर चट्टी पर सड़क के किनारे कूड़ा बटोरने वाली दो छोटी बालिकाओं को बचाने के चक्कर में चालक तेज गति की बोलेरो का स्टेरिंग अचानक मोड़ दिया. नतीजतन बोलेरो उछल कर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में सभी तीन घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’