बैरिया/रेवती (बलिया)। श्रीनगर श्रीनगर-तुर्तीपार (टीएस बंधा) बांध के सामने दलछपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन से 500 मीटर पूरब रेलवे लाइन पर 25 वर्षीय युवक का शव मिला है. घटना शुक्रवार के भोर की है. ग्रामीणों ने शव की पहचान भी की है.
शुक्रवार को शौच के लिए निकले लोगों ने रेलवे लाइन पर युवक का शव देखा. युवक के सर का हिस्सा ट्रैक के नीचे गड्ढे में मिला. बीच का हिस्सा रेलवे ट्रैक पर, जबकि एक पैर को कुत्ते दूर लेकर चले गए थे. मौके से दो मोबाइल व 500 रुपये भी मिले. इसकी सूचना मोबाइल द्वारा ग्रामीणों में से किसी ने रेवती थाने को दी. सूचना पर एसएचओ रेवती शशि मौली पांडेय मय फ़ोर्स मौके पर पहुंच गए. तब तक वहां पहुचे आईटीआई छात्र ने रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर पुरानी बस्ती निवासी काशी नाथ शर्मा के द्वितीय पुत्र सोमदत्त शर्मा के रूप में शव का पहचान की. लोगों ने मृत युवक के पिता को सूचना दिया तो थाना पहुंचे काशी नाथ शर्मा ने अपने द्वितीय पुत्र सोमदत्त शर्मा 25 वर्ष के रूप में पहचान किया. युवक विगत दो दिनों से घर से लापता था. युवक क्यों कटा? कैसे कटा ? यह जानकारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.