बड़सरी माइनर पर अज्ञात अधेड़ का शव मिला, सनसनी

बांसडीह(बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के चकिया गांव के सामने बड़सरी माइनर पर शनिवार को सुबह एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. किसी ने इसकी सूचना मनियर पुलिस को दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के मुंह पर एवं कमर के पास चोट के निशान हैं. उसके शव के पास एक गमछा, गले में एक गमछा शरीर पर कुर्ता, नीले रंग की चरखाने की लुंगी, लाल, गंजी था. पुलिस शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’