बलिया। स्टेशन टाउन हॉल रोड पर स्थित एक लाज के कमरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया है. वह व्यक्ति लाज में पिछले तीन दिनो से रुका था. कमरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा.
http://https://youtu.be/sVR23cLsUxg
कमरे के बेड पर मृत अज्ञात व्यक्ति के शव के पास शराब की खाली शीशियां मिली हैं. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र की है.
http://https://youtu.be/_xJPDAYvtbo
पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने कहाकि कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और एक बंद कमरे को तोड़ा गया. कमरे के अंदर बेड पर एक व्यक्ति का शव मिला है, साथ ही बेड पर शराब की खाली शीशियां मिली है. होटल में रुके इस व्यक्ति का कोई पहचान पत्र नही है. पुलिस द्वारा होटल में मिले अज्ञात शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.