राज गहरायाः राघोपुर में पेड़ पर लटका मिला शव

बलिया लाइव संवाददाता

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर के सीवान में मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर  मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक की शिनाख्त गड़वार थाना के रतसड़ कला निवासी कमला (38) पुत्र स्व. सुदर्शन राजभर के रूप में की गयी. उसके पाकेट में प्लास्टिक में रखा शुद्ध भोजपुरी में लिखा सुसाइड नोट था.  उसे पढ़ने पर पता चलता है कि उसमे बहुत सी बात बनावटी लिखी है.

इसी साल प्रेमिका से रचाई थी दूसरी शादी

कमला की दूसरी शादी (लव मैरेज) कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर निवासी राज कुमार की पुत्री सुनीता से इसी वर्ष मार्च में हुई थी. पहली पत्नी को वह पहले ही छोड़ चूका था, जिसके दो बच्चे भी हैं. युवक ने ऐसी जगह फ़ासी लगाई है, जहां बहुत कम लोग ही पहुंचते हैं. सुबह जैसे ही पेड़ पर  फंदे में लटका युवक का समाचार क्षेत्र में  मिला क्षेत्र के लोग इक्कठा हो गए. काफी मशक्कत के बाद उसकी शिनाख्त हो सकी. पेड़ पर लटकते शव तथा  पाकेट में मिली सुसाइड नोट से मामला  संदिग्ध जान पड़ता है. इससे यह प्रतीत होता है की  हत्या कर युवक का आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया गया है. इस घटना से क्षेत्र में तरह तरह के चर्चाएं हैं.

 

राघोपुर सीवान पर लाश मिलने वाले प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मामले की छानबीन की जा रही है – महेन्द्र सिंह (एसएसआई)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’