हादसे में घायल युवक की मौत के विरोध में सड़क जाम

रसड़ा (बलिया) | रसड़ा – कासिमाबाद मार्ग स्थित सिधागर घाट पुल के समीप सिलहटा गांव के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव रख कर जाम कर दिया. चार घंटे तक रहे जाम के दौरान ग्रामीण मुआवजे, पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखने एवं गाडी ड्राइवर की गिरफ्तारी न होने पर कोतवाल को निलंबन करने की मांग कर रहे थे.

इस दौरान सड़क के दोनों तरह वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राअधिकारी श्रीराम नायब तहसीलदार मुकेश सिंह के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया. वही मुकदमा न लिखे जाने पर पुलिस कप्तान ने दीवान अवधेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. जानकारी हो की सिलहटा निवासी गोविन्द राजभर (30) पुत्र मुन्ना को  अपने दो वर्ष के पुत्र को खेलते समय आल्टो कार ने धक्का मार दिया था. इस हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गये थे, जिसमे गोविन्द राजभर ने बलिया में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. आक्रोशित ग्रामीण सरकारी मुवावजा न मिलने तथा पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखे जाने पर मृतक का शव रख कर जाम कर दिया. अकोशित ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. जाम के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’