जौनपुर में बैंक में पैसे जमा करने पहुंचे तो पाकेटमारों ने उड़ा लिया

जौनपुर/शाहगंज। बैंक में गुरुवार को पैसा जमा करने गए ठेकेदार की जेब से पाकेटमारों ने एक लाख रुपये पार कर दिए. सूचना पुलिस को दी गई तो पड़ताल हुई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.

टिकुरियां (अरसियां) गांव निवासी लोक निर्माण विभाग में ठेकेदार खुशीराम मिश्र अरसियां बाजार स्थित यूबीआई में पैसा जमा करने गए थे. उन्होंने पैंट की दोनों जेबों में तीन लाख रुपये रखा हुआ था. एक में दो लाख तथा दूसरे में एक लाख था. बैंक में जमा पर्ची लेने के दौरान पाकेटमारों ने अपना काम कर दिया. जब पर्ची भर कर जेब में हाथ डाला तो एक लाख रुपये वाली जेब खाली थी. घटना से उनके होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बगल में स्थित पुलिस चौकी पर दी. पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की, लेकिन पाकेटमार का पता नहीं चला सका. बैंक का कैमरा नहीं चल रहा था. इस क्षेत्र में पाकेट मारों का उपद्रव तो पहले से ही बहुत था, पर नोट बंदी के बाद से बैंकों में भीड़ बढने की वजह से इन लोगों की चांदी हो गई है. पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली भी इन उच्चकों के मन को बढ़ाने मे कहीं न कहीं जिम्मेदार है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’