दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के घोड़हरा स्थित चौक बाज़ार में गुरुवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी का सैंतीसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्थापना दिवस के मौके पर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि वशिष्ठदत्त पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने जनहित योजनाओं के दम पर ही दुनिया की नंबर एक सबसे बड़ी पार्टी है. माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का सूत्र ” सबका साथ,सबका विकास ” के बल पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में अपना परचम लहराते जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में देश एवं उत्तर प्रदेश का चहूँमुखी विकास हो रहा है. इस बीच पांडेय ने कार्यकर्ताओं को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अति उत्साह में भाजपा का कोई भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता या समर्थक कोई भी समाज विरोधी कार्य नहीं करेंगे. आम जनता के बुनियादी समस्याओं को सुलझाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. आम जनता से हमेशा नम्रता एवं उदारता का परिचय देते हुए उनके सुख-दु:ख में साथ देंगे.
कहा कि सरकारी योजनाओं जैसे पात्र गृहस्थी खाद्य सामग्री वितरण,आवास आबंटन,वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन,ग्राम पंचायत स्तर पर या कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले अनियमितता के संबंध में सचेष्ट रहते हुए योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को तुरंत शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक पहुँचाएंगे. कहा कि आगामी 14 अप्रैल को डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर जयन्ती के अवसर पर गांवों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को शामिल होना अनिवार्य होगा. इस अवसर पर बीरेन्द्र कुमार सोनी, पप्पू सेठ, अक्षय कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय, महामंत्री प्रमोद पांडेय, कमलेश कुमार पांडेय, राजकुमार सिंह, राजकुमार खरवार, पप्पू पांडेय, सुभाष पांडेय, अनिल सिंह, इन्द्रजीत गुप्ता, विशाल सोनी, चिरंतन गुप्ता, गोरखनाथ तुरहा आदि उपस्थित थे.