रसड़ा (बलिया)। प्यारे लाल चौराहा पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओ ने बसपा मुखिया मायावती एवम् नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला फूंक कर विरोध जताया. इन नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके पहले श्री नाथ मठ पर बैठक कर कार्यकर्ताओ ने बसपा नेताओं द्वारा लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन में पूर्व उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह के परिजनों के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर आक्रोश जताया.
बसपा ने दया शंकर के बयान को नाहक तूल दिया
उन्होंने मांग किया कि दोषी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो भाजपा कार्यकर्ता अब चुप नहीं बैठेंगे. वक्ताओं ने कहा की पार्टी ने गलत बयान बाजी पर दया शंकर सिंह पर कार्रवाई करके शान्ति का परिचय दिया. गलत बयान बाजी पर दया शंकर सिंह ने माफ़ी भी मांगी. लेकिन बसपा ने उनके बयान को नाहक तूल दिया. दयाशंकर के मां, बहन, पत्नी और बेटी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. क्या ये महिलाओं का अपमान नहीं है.
मायावती और नसीमुद्दीन का पुतला दहन
वहां से कार्यकर्ता बहन मायावती व नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण कर प्यारे लाल चौराहा पहुंचे. वहां पहुंच कर इन दोनों नेताओं का पुतला दहन किया. इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल कुमार, बाल्मीकि तिवारी, संजय जायसवाल, रविन्द्र तिवारी, हरिकेश पाण्डेय उर्फ़ सुमित बाबा, गोपाल जी सोनी, अजीत भारद्वाज, सुबाश चौहान, देवेश तिवारी, प्रेम चन्द सिंह, प्रेम प्रताप तिवारी, दिनेश तिवारी, तुषार सिंह, सत्या सिंह, अर्जुन कलवार, गोविन्द गुप्ता ,पवन सिंह, दिलीप सिंह, नित्या नन्द सिंह, दिनेश वर्मा, मनोज मोदनवाल, संजीव मोदनवाल, अविनाश सिंह, डब्लू शर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.