भाजपा कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला

बलिया। थाना फेफना अन्तर्गत सिंहाचवर के पास स्थित मुर्गी फॉर्म के समीप भाजपा कार्यकर्ता एवं सपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. इस वारदात में धारदार हथियार से फेफना थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी भुवाल सिंह (49) गम्भीर रूप से घायल हो गये. आस-पास के लोगों ने घायल  भुवाल सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. ज्ञातव्य है कि भुवाल सिंह बाइक से  घर लौट रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाये बैठे युवकों ने उन पर हमला  बोल दिया और धारदार हथियार से घायल कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’